Mere sapne- Pooja Verma

पंछी हूं पर पंख नहीं

पिंजरे में हूं पर क़ैद नहीं

आजाद हूं अपनी सोच से

आसमां की तरह जिसका अंत नहीं

पर मेरे सपनों पर हैं

बंदिशों की जंजीरें

फिर भी मैंने अपने सपने को

हैं मजबूती से पकड़ा

मां कहती हैं कि मुश्किलें भी तो

हैं जीवन का एक हिस्सा

पर ये भी सच हैं कि

अपनों ने ही तो हमको

हैं आगे बढ़ने से रोका

करते हैं प्यार, चिंता भी पर

पंछी को उड़ने से रोका हैं

फिर भी हूं मैं कोशिश में

क्यूंकि हर पल हैं एक नया मौका

मेरे सपने भी होंगे सच

कुछ वक्त बेशक लग जाए

इन जंजीरों को तोड़

मुझे अपनी कहानी है लिखनी

आसमां छूना मेरा मकसद नहीं

ज़मीं पर पांव के निशा ही हैं काफी

खुद की पहचान है बनानी

अपने सपनों का सफ़र बस हैं बा़की।