THE FOLLOWING POEM WAS SELECTED IN WINGWORD POETRY PRIZE 2023 LONGLIST.
मौन के मौन में
देखा है एक संवाद गहरा
एक भाव पूरा।
देखा है अर्थों को
पूर्णविराम के साथ
उस मौन गहराई में
विश्राम करते।
मौन अनंत है, मौन निराकार है
एक चेतन मन का
एक दुर्लभ अविर्भाव है।
मौन अंतर्मन का द्वार है
आत्मा से सिंचित
आत्मा में रचा बसा
प्रकृति का अद्भुत
एक काव्य-शास्त्र है।
तरुण पल्लव सा एक
कोमल भाव है मौन
तो कभी
तूफानों सा गरज़ता
चोटिल एहसास है मौन ।
मन का दर्पण
एक ओजस प्राण है मौन ।
मौन को समझना
आसान कहाँ
मौन की “मौन-संवेदना”
अर्थों की ओट पर है सींचती ।
ओस की बूँद में एक मौन
पत्तों की सरसराहट में
उनकी ख़ुशी का मौन
झरने की झर झर करती
किलकारी में स्वतंत्र
होने का मौन।
माँ की कोख में
पलता एक नन्हा प्राण
कुदरत की शक्ति का मौन।
होती प्रकृति सिंचित जिस मेघ से
उसमें सृजन का मौन I
मौन एक साधना है
मौन एक एहसास है
धमनियों में दौड़ता
प्रवाहित रक्त है
एक एक स्वांस की डोर
जो है बंधी इस मानुस से
उस डोर का छोर है मौन।
मौन एक शक्ति है
मौन एक साधना है
एक परिपूर्ण चेतना है।
ईश्वर की भक्ति में प्रफुल्लित
उस प्रार्थना का
विश्वास है मौन ।
मौन के मौन में
देखा है एक संवाद गहरा
एक भाव पूरा,
एक ” व्योम-अतल प्राण पूरा।”
देखा है अर्थों को
पूर्णविराम के साथ
उस मौन गहराई में
विश्राम करते।